बलरामपुरः जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में हाई टेंशन तार की चपेट में आ जाने से 3 लोग बुरी तरह झुलस गए. इनमें दो बच्चे भी शामिल है. इन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बहराइच रेफर किया गया. वहीं, हाई टेंशन तार की चपेट में आकर 3 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र पर जमकर हंगामा किया. उन्होंने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, क्षेत्र के जयनागरा गांव के बाहर खेत में कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे. उसी समय खेत के ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन तार टूट कर खेत में गिर गया. खेत में बकरी चरा रहे जव्वाद (12), अरबाज (11) उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए. चीख पुकार सुनकर बच्चों को बचाने दौड़ी कोयला (42) भी करंट की चपेट में आ गई. इसके बाद खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने किसी तरह करंट से तीनों को छुड़ाया. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया.
वहीं, इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उप केंद्र पहुंचकर हंगामा किया और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी बिजली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है की हाई टेंशन तार के टूट कर गिरने की संभावना को देखते हुए विद्युत विभाग में कई बार शिकायत की गई थी. विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसकी वजह से ये हादसा हो गया.
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने बताया की कोयला और ज्ववाद की हालत चिंताजनक है. इसके चलते उन्हें बहराइच रेफर कर दिया गया है, जबकि अरबाज की हालत खतरे से बाहर है. इस हादसे में 3 मवेशिओं की भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. मामले की जांच कराई जा रही है. विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बिजली चेकिंग के लिए पहुंचे एसडीओ, तो बीजेपी नेता ने धक्का मारकर भगाया