बलरामपुर: मंडलायुक्त महेंद्र कुमार सिंह और उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने जिले में बनाए गए क्वांरटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटरों में की गई व्यवस्थाओं और खानपान की क्वालिटी का जायजा लिया. साथ ही समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए.
योग्य अभ्यास के लिए प्रेरित
मंडलायुक्त और डीआईजी ने सेंट जेवियर इंटर कॉलेज और जीसस एंड मैरी कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. दोनों सेंटरों में अन्य राज्यों और जिलों से आने वाले तकरीबन ढाई सौ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. दोनों ही सेंटरों पर योगाभ्यास करवाया जा रहा है. मंडलायुक्त ने सभी को सुबह योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया.
सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन
वहीं, उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर पर बिजली, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था और शौचालय इत्यादि की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही क्वारंटाइन किए गए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.
नेपाल बॉर्डर पर निगरानी
इसके अलावा मंडलायुक्त और डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी को नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखे जाने के साथ लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के लिए निर्देशित किया.