ETV Bharat / state

सोच समझकर वोट करें, गलत व्यक्ति को वोट दिया तो भस्मासुर बनकर आपके ही पैसों से करेगा भ्रष्टाचार: योगी - chief minister yogi

बलरामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने दो दिवसीय दौरे पर तुलसीपुर तहसील स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंचे. ब्रह्मलीन महंत को पुष्पांजलि अर्पित की और गोरक्षनाथ मठ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर लोगों से चर्चा की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 11:03 PM IST

बलरामपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील (Tulsipur Tehsil) स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने यहां के पूर्व महंत ब्रह्मलीन महेंद्र नाथ (Former Mahant Brahmalin Mahendra Nath) की पुण्यतिथि पर बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की.

उन्होंने ब्रह्मलीन महंत को पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही गोरक्षनाथ मठ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया. 26 नवंबर पर मनाए जा रहे संविधान दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.

कहा, 'जनता सोच समझकर वोट दे. अगर आप गलत व्यक्ति को वोट देते हैं तो वह भस्मासुर बनकर आपके ही पैसे से भ्रष्टाचार करता है और आपके जीवन को कष्टमय बना देता है'.

सीएम योगी ने कहा कि भारतीय संविधान ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, अमीरी-गरीबी का भेदभाव किए बिना सभी को जीवन के लिए समानता का अधिकार प्रदान करता है. यही हमारे देश द्वारा अंगीकृत किए गए संविधान की खूबसूरती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शुक्रवार को संविधान दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 72 वर्ष पहले भारत ने अपना संविधान निर्माण कार्य पूरा किया था. 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ. भारत का संविधान जाति, धर्म, नस्ल, लिंग के आधार पर अपने नागरिकों के साथ भेदभाव नहीं करता है.

एक समान अधिकार प्रत्येक नागरिक को देता है और उसी समान अधिकार की ताकत सबसे पास है. कहा कि वह वोट देने के अधिकार के रूप में है. यह वोट का अधिकार व्यक्ति के जीवन को, समाज के जीवन को, राष्ट्र के जीवन को बदल भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है.

कहा कि यदि हम अच्छे लोगों को चुनेंगे तो अच्छी सरकारें बनेंगी. विकास का कार्य होगा. सुरक्षा का माहौल बनेगा लेकिन जब हम जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर वोट देते हैं तो उसके बाद स्थितियां अन्य होती है. भ्रष्ट जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं. इससे सबको हानि होती है.

इसे भी पढ़ेः किसानों के हित में था कृषि कानून, हम समझाने में विफल रहेः CM योगी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले के विकास के बारे में बात कहा कि 2017 से पहले गोंडा से बलरामपुर आने में 3 घंटे व गोरखपुर से बलरामपुर आने में 6 घंटे लगते थे. आज गोरखपुर से बलरामपुर आने में मात्र ढाई से 3 घंटे लगते हैं. गोंडा से बलरामपुर मात्र एक घंटे में पहुंचा जा सकता है. आज जनता अंतर महसूस कर रही है.

कहा पहले गरीब को आवास, शौचालय, बिजली नहीं आती थी. सड़के नहीं बनती थीं लेकिन आज यह सब बेहद पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. एक ईमानदार सरकार चाहे तो लोगों के जीवन में तेजी से बदलाव ला सकती है. यही सरकार पहले भी थी लेकिन व्यवस्था बदलने मात्र से आपको बदलाव दिख रहा है.

सीएम योगी ने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज संविधान दिवस पर आप सबको याद रखना होगा कि ईमानदार व्यक्तियों को चुनकर विधानसभा व संसद में भेजें जिससे कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील (Tulsipur Tehsil) स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने यहां के पूर्व महंत ब्रह्मलीन महेंद्र नाथ (Former Mahant Brahmalin Mahendra Nath) की पुण्यतिथि पर बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की.

उन्होंने ब्रह्मलीन महंत को पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही गोरक्षनाथ मठ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया. 26 नवंबर पर मनाए जा रहे संविधान दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.

कहा, 'जनता सोच समझकर वोट दे. अगर आप गलत व्यक्ति को वोट देते हैं तो वह भस्मासुर बनकर आपके ही पैसे से भ्रष्टाचार करता है और आपके जीवन को कष्टमय बना देता है'.

सीएम योगी ने कहा कि भारतीय संविधान ऊंच-नीच, छोटे-बड़े, अमीरी-गरीबी का भेदभाव किए बिना सभी को जीवन के लिए समानता का अधिकार प्रदान करता है. यही हमारे देश द्वारा अंगीकृत किए गए संविधान की खूबसूरती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शुक्रवार को संविधान दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 72 वर्ष पहले भारत ने अपना संविधान निर्माण कार्य पूरा किया था. 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ. भारत का संविधान जाति, धर्म, नस्ल, लिंग के आधार पर अपने नागरिकों के साथ भेदभाव नहीं करता है.

एक समान अधिकार प्रत्येक नागरिक को देता है और उसी समान अधिकार की ताकत सबसे पास है. कहा कि वह वोट देने के अधिकार के रूप में है. यह वोट का अधिकार व्यक्ति के जीवन को, समाज के जीवन को, राष्ट्र के जीवन को बदल भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है.

कहा कि यदि हम अच्छे लोगों को चुनेंगे तो अच्छी सरकारें बनेंगी. विकास का कार्य होगा. सुरक्षा का माहौल बनेगा लेकिन जब हम जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर वोट देते हैं तो उसके बाद स्थितियां अन्य होती है. भ्रष्ट जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं. इससे सबको हानि होती है.

इसे भी पढ़ेः किसानों के हित में था कृषि कानून, हम समझाने में विफल रहेः CM योगी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले के विकास के बारे में बात कहा कि 2017 से पहले गोंडा से बलरामपुर आने में 3 घंटे व गोरखपुर से बलरामपुर आने में 6 घंटे लगते थे. आज गोरखपुर से बलरामपुर आने में मात्र ढाई से 3 घंटे लगते हैं. गोंडा से बलरामपुर मात्र एक घंटे में पहुंचा जा सकता है. आज जनता अंतर महसूस कर रही है.

कहा पहले गरीब को आवास, शौचालय, बिजली नहीं आती थी. सड़के नहीं बनती थीं लेकिन आज यह सब बेहद पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है. एक ईमानदार सरकार चाहे तो लोगों के जीवन में तेजी से बदलाव ला सकती है. यही सरकार पहले भी थी लेकिन व्यवस्था बदलने मात्र से आपको बदलाव दिख रहा है.

सीएम योगी ने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज संविधान दिवस पर आप सबको याद रखना होगा कि ईमानदार व्यक्तियों को चुनकर विधानसभा व संसद में भेजें जिससे कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.