बलरामपुर: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में समानता आने के बाद तमाम संगठन और राजनीतिक पार्टियां सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में जिले में बसपा नेता और पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बेटी जेबा रिजवान ने बसपा कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी और साइकिल पर सवार होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए वीर विनय चौक से कलेक्ट्रेट भवन पहुंचीं. यहां उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा.
बसपा कार्यकर्ता ‘पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें वापस लो’, ‘जनता झेल रही महंगाई की मार’ जैसे नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे. क्लेक्ट्रेट में उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के प्रतिनिधि अपर एसडीएम को दिया.
जेबा रिजवान ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के कारण बंद पड़े उद्योगों के कारण पहले ही लोगों की नौकरी जा चुकी है. अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों का असर खरीफ की फसल पर पड़ेगा. किसान अपने जनरेटर सेट से सिंचाई नहीं कर सकेंगे. ट्रैक्टर से अपने खेतों की जुताई नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सरकार ने डीजल की कीमत को पेट्रोल के समान कर दिया हो.
जेबा रिजवान ने 2013-14 में भाजपा द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिए किए गए विरोध प्रदर्शनों को याद करते हुए कहा कि जब भाजपा इन मुद्दों पर प्रदर्शन करती थी तो क्रूड ऑयल की कीमतें आसमान छू रही थी. वहीं इस बार क्रूड ऑयल बहुत ही निचले स्तर की कीमतों पर हैं. ऐसे में जनता को राहत देने के बजाय सरकार अपना खजाना भरने में जुटी है. जेबा रिजवान ने कहा कि यदि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को वापस नहीं लिया गया तो हम और अधिक जोरदार ढंग में प्रदर्शन करेंगे. वहीं अपर एसडीएम ने जेबा रिजवान द्वारा दिए ज्ञापन को पढ़ने के बाद कहा कि इस ज्ञापन को राष्ट्रपति के पास भेज दिया जाएगा.