बलरामपुर : जिले के देहात थाना क्षेत्र में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो टायर फटने के कारण पलट गई. कार खाई में जाकर गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. घायलों को बलरामपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब रविवार को गोंडा जिले के बाबागंज झपटपुरवा गांव के एक ही परिवार के लोग बहराइच में दरगाह पर लगने वाले मेले में जा रहे थे. देहात थाना इलाके के देवरिया मोड़ पर अचानक बोलेरो का टायर फट गया. इससे कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद खाई में पलट गई. कार में लगभग 12 लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. कुथ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. डाक्टरों ने राजिया (45) को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा छोटटन (25) ,मो. आसिफ (8), इमरान जाकिरा (60), जमील (35), जैनब (10), क्लीमुननिशा (30), खेरुन्निषा (40), आयशा (14) समेत 11 लोग घायल हो गए. घायलों में छोटटन, मो. आसिफ और इमरान की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ रमेश पांडेय ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत