बलिया: जिले की दोकटी थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरे बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरों के पास से लूटे गए नगदी रुपये, दो बाइक, दो तमंचे, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.
तीन शातिर चोर गिरफ्तार
28 दिसंबर को दोकटी थाना क्षेत्र में बोलेरो और स्कार्पियो सवार कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले के अनावपरण में दो टीमों का गठन किया था. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बुधवार को स्वाट टीम और दोकटी थाना पुलिस ने रामपुर कोरहडा बंधे के पास घेराबंदी कर दो बाईकों को रोका. इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा जबकि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें:- बलिया: ड्यूटी में तैनात सिपाही ने ब्लड देकर बचाई 10 साल की दुष्कर्म पीड़िता की जान
पकड़े गए तीनों अपराधी बिहार जिले के भोजपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला है. पुलिस ने इनके पास से लूट के 6,100 रुपये, दो बाइक, दो तमंचे, कारतूस और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आधार कार्ड भी बरामद किया है. इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है.
-देवेन्द्र नाथ, एसपी