बलिया: जनपद के रेवती थाना क्षेत्र में कोटे की दुकान का चुनाव कराया जा रहा था, जिसमें धीरेंद्र सिंह के द्वारा जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के बेटे अभिषेक पाल ने 50 लाख रुपये और एक नौकरी के साथ अपनी मां के लिए पेंशन की शासन से मांग की है.
रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में कोटे की दुकान का चुनाव कराया जा रहा था. इसमें बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के करीबी बताए जा रहे धीरेंद्र सिंह के द्वारा जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तभी से जयप्रकाश पाल वहां से फरार हो गया. हालांकि रविवार को एसटीएफ की टीम ने लखनऊ में उसे गिरफ्तार कर लिया.
मृतक के पुत्र अभिषेक पाल ने शासन से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ एक नौकरी और अपने मां के लिए पेंशन की मांग की है. अभिषेक पाल से जब यह पूछा गया कि यदि शासन के तरफ से आपको 50 लाख रुपये मुहैया नहीं कराया गया तो फिर आप क्या करेंगे, तो अभिषेक ने कहा कि यदि हमारी बात नहीं मानी जाती है तो मेरे द्वारा गांव वालों के साथ मिलकर हड़ताल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने CO-SDM के सामने की युवक की हत्या, सीएम ने दिए निलंबन के आदेश
अभिषेक पाल ने बृहस्पतिवार को भी बातचीत में यह बताया था कि एसडीएम क्षेत्राधिकारी और गांव की हजारों लोगों के बीच धीरेंद्र सिंह के द्वारा 20-25 राउंड गोली चलाई गई. इस दौरान उसके पिता को दो या तीन गोली लगी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार
मृतक के पुत्र अभिषेक पाल ने कहा कि, शासन से हमें जीविकोपार्जन हेतु सरकार से 50 लाख रुपये और एक नौकरी के साथ मेरी मां को पेंशन मुहैया कराया जाए. यदि ऐसा नहीं होता है तो मैं गांव वालों के साथ मिलकर हड़ताल करूंगा.