बलिया: जिले की राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट और चोरी के 2.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 36 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक सभी बदमाश बिहार के सिवान जिले के निवासी हैं. ये गैंग बनाकर ट्रेनों में चोरी और लोगों के जेवरात लूटने का काम करते हैं. इनके ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. सभी बदमाश यूपी के भटनी, मऊ, आजमगढ़ और बलिया के अलावा बिहार प्रांत के कई जिलों में भी ट्रेनों में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों पर हत्या, हत्या का प्रयास जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें- नहीं थम रहे गिरिराज के विवादास्पद बोल, 'आतंकवाद की गंगोत्री है देवबंद, खिलाफत जैसा शाहीन बाग'
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही थी. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर पांच संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जिनसे पूछताछ करने पर सभी ने ट्रेन में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की.
-अरविंद कुमार पांडे, थाना प्रभारी, जीआरपी