बलिया: जनपद की रसड़ा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा छितहरा में जहरीला पदार्थ खाने से रविवार शाम एक लड़की की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, लड़की भोजन करके अपने कमरे में सोने चली गई थी. सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने आशंका पर दरवाजा तोड़कर देखा तो वह मृत पड़ी थी. स्थानीय लोगों की सहायता से लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं- ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, 10 लोग घायल
इस घटना को लेकर सिटी इंचार्ज प्रमोद सिंह ने बताया गया कि लड़की की मौत का कारण जहरीला पदार्थ खाने से होना बताया जा रहा है. हालांकि, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के विषय में कुछ कहा जा सकता है.