बलिया : नरही थाना क्षेत्र में तेंदुए के हमले से एक दरोगा सहित चार ग्रामीण घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है.
मंगलवार की शाम को नरही थाना क्षेत्र के बरकंटी गांव में तेंदुए का आतंक देखने को मिला. गंगा किनारे इस गांव में एक तेंदुआ घुस गया. तेंदुए ने सबसे पहले बेर तोड़ रहे एक लड़के को अपना शिकार बनाया और उस पर हमला कर दिया. लड़के की चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने तेंदुए को भगाया तो वह एक झाड़ी में जा छुपा.
जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. गांव में तेंदुए के आतंक की खबर पाकर थानाध्यक्ष के निर्देश पर उपनिरीक्षक पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और तेंदुए की खोज करने लगे. इस बीच अचानक झाड़ी में छुपे तेंदुए ने दरोगा पंकज सिंह पर हमला कर दिया. यह देख ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठी से मारकर भगाने का प्रयास किया तो तेंदुए ने ग्रामीण गोपाल वर्मा पर हमला कर दिया.
आनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वन विभाग के अधिकारियों को गांव में तेंदुए के आने की सूचना दे दी गई. फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.