बलियाः जिले में शुक्रवार को रसड़ा पुलिस ने दहेज हत्या में फरार चल रहे अभियुक्त कमलेश सिंह पुत्र राम इकबाल सिंह निवासी अठिलापुरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय ने बताया कि 29 जनवरी 2021 को कमलेश सिंह पुत्र राम इकबाल सिंह पर उनके ससुर परमात्मा सिंह निवासी बुढऊ थाना गड़वार ने दहेज हत्या का आरोप लगाया था.
ये था पूरा मामला
परमात्मा सिंह ने बताया था कि मेरी बेटी की शादी रसड़ा थाना क्षेत्र के अठिला पुरा निवासी कमलेश के साथ हुई थी. आरोप लगाया कि कमलेश और उसके परिजनों ने मिट्टी का तेल डालकर, मेरे बेटी को जलाकर मार डाला. दहेज नहीं देने के कारण उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. इस पर गढ़वाल पुलिस द्वारा अखिलेश सिंह पुत्र राम इकबाल सिंह पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था. पुलिस ने इस मामले में राम इकबाल सिंह को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था लेकिन कमलेश सिंह फरार चल रहा था. उसे आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित
ये बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अभियुक्त कमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.