बलिया : सोमवार को बैरिया पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अमरेंद्र ठाकुर पुत्र सुरेंद्र ठाकुर और राजू शर्मा पुत्र केदार शर्मा हैं. दोनों अभियुक्त थाना बैरिया के नौरंगा गांव के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से कार्बाइन, कारतूस, असलहा बनाने के उपकरण सहित कई सामान बरामद हुए हैं. इस कार्य के लिए अपर गृह सचिव के द्वारा एक लाख रुपये का इनाम भी पकड़ने वाली टीम को प्रदान किया गया है.
यह है पूरा मामला
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बैरिया पुलिस एवं एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक कार्बाइन, 30 जिंदा कारतूस 9mm, 50 कारतूस 315 बोर, दो फर्जी शस्त्र लाइसेंस एवं असलहा बनाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं.
बिहार से लाता था अवैध हथियार
पूछताछ करने पर अभियुक्त अमरेन्द्र ने बताया कि वो अपने पिता, चाचा व साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियार बिहार से लाकर बेचता है. घटना वाले दिन वह अपने चाचा के साथ उक्त कार्बाइन को ढाई लाख रुपये में बेचने आया था. उसने पूछताछ में यह भी बताया कि उक्त कार्बाइन को काफी समय से बेचने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.
फर्जी शस्त्र लाइसेंस का करते थे इस्तेमाल
अमरेन्द्र ने बताया कि अवैध शस्त्रों के कारोबार में हम लोग फर्जी शस्त्र लाइसेंस का इस्तेमाल करते थे. इसके पूर्व में हमने बिहार राज्य के जनपद बक्सर, भोजपुर, रोहतास तथा उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज व गाज़ीपुर में भी अवैध हथियार बेचा है. अन्य अभियुक्त राजू ने बताया कि वह लोहार है और शस्त्र निर्माण का कार्य इनके साथ मिलकर करता है. वह कभी कभार तमंचे इत्यादि बना लेता है. पिस्टल/कार्बाइन इत्यादि ये लोग बिहार से लाते हैं.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा के द्वारा बताया गया कि बैरिया पुलिस एवं एसओजी टीम के द्वारा दो अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों का अभी तक कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है. इनके साथियों की तलाश की जा रही है. यथाशीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सफलता के लिए अपर गृह सचिव द्वारा टीम को ₹100000 का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है.