बलियाः जिले में अपराधियों के खौफ से व्यापारी परेशान हैं. आये दिन अपराधी व्यापारियों से लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला शनिवार का है. जब बाइक सवार बदमाशों ने एक हार्डवेयर के व्यवसायी से 70 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि व्यापारी ने तहरीर दिया है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
बलिया पुलिस भले ही अपराधियों पर नकेल कसने की बात कह रही हो. लेकिन जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में सुधीर प्रसाद और हरिंदर वर्मा की एक पेंट की दुकान है. जिसको कल देर रात दोनों लोग बंद करके अपने घर को वापस आ रहे थे. अभी ये लोग खर्चा के पास ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. जिसके बाद इसकी जानकारी पीड़ित व्यवसायी ने 112 पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- Lakhimpur Violence: पुलिस के सामने पेश हुए आशीष मिश्रा, समर्थकों का लगा जमावड़ा
इसके बाद दोनों व्यवसायियों ने शनिवार की सुबह में थाने में लूट की वारदात की तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- महिला को बंधक बनाकर तीन माह तक सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप, 3 पर FIR