बलिया: जिले में गुरुवार की रात 101 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. जनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2100 हो गई है, जबकि 4 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. जिले में प्रतिदिन औसतन 90 से ज्यादा नए कोरोना के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा जनपद में लगातार रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक संक्रमित मरीज सामने आएं.
बलिया प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन में 101 नए पॉजिटिव मरीज की सूची जारी की गई. इसके बाद जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 1123 पहुंच गई है, जिनमें से 219 जेल आइसोलेशन और 357 होम आइसोलेशन में हैं. 349 मरीज होम आइसोलेशन के बाद होम क्वारंटाइन में हैं. जनपद में बढ़ते मरीजों की संख्या के आधार पर 251 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं.
दो दिन में 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस
जुलाई माह में प्रतिदिन औसतन कोरोना के 30 से 40 मरीज सामने आ रहे थे. वहीं यह संख्या अगस्त में बढ़कर 80 से 90 पॉजिटिव मरीज प्रतिदिन हो गई है. बुधवार और गुरुवार को मिलाकर 2 दिन में 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 से मरने वाल मरीजों की संख्या भी 23 हो गई है.
बता दें कि बलिया में जिस क्रम में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं, उसके सापेक्ष स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम है. प्रशासन ने अब शहर में लेफ्ट-राइट कॉम्बीनेशन के आधार पर दुकान खोलने की अनुमति दी है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को रोस्टर के विपरीत दुकान खोलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. गुरुवार को प्रशासन ने 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला.