ETV Bharat / state

बलिया में सफेद रेत पर उकेरा गया मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य मंदिर

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सफेद रेत पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर की आकृति उकेरी गई. इस खास आकृति को सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने तैयार किया है.

shape of ram temple on white sand
सफेद रेत पर उकेरा गया मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य मंदिर.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: विश्व की निगाह 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पर टिकी रही, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की नींव रखी. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. बलिया में भी लोगों ने आज के दिन को ऐतिहासिक बनाया. मंदिरों में जहां लोग पूजा अर्चना कर 'जय श्रीराम' के नारे लगाए, वहीं सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आकृति को रेत में उतारा.

बांसडीह तहसील क्षेत्र के राजागांव खरौनी में सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने 5 अगस्त 2020 के दिन को ऐतिहासिक बनाया. रूपेश ने सफेद रेत से भगवान श्रीराम के मंदिर की प्रतिकृति को उकेरा. रूपेश ने न सिर्फ भगवान श्रीराम की आकृति बनाई, बल्कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अपनी आकृति में जगह दी.

रूपेश की इस सैंड आर्ट में अयोध्या के भव्य राम मंदिर निर्माण की झलक दिख रही है. इस प्रतिकृति में सबसे ऊपर भगवान श्रीराम विराजमान है, उसके बाद विशालकाय अयोध्या लिखा हुआ है. इसके ठीक नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से मंदिर की नींव तैयार करने में जुटे हैं.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे रूपेश ने बताया कि आज संपूर्ण भारत ही नहीं, विश्व के लिए एक गौरव की बात है. कई दशकों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में श्रीराम के मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. प्रत्येक भारतीय के लिए आज का यह पल रोमांचित करने वाला है.

ये भी पढ़ें: भूमि पूजन के बाद बोले पीएम- हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है

सैंड ऑर्टिस्ट ने बताया कि मैंने अपनी कलाकृति से अपने अंदर की अभिव्यक्ति को सबके सामने प्रस्तुत किया है. संविधान और कानून के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने जो कदम उठाया है, आज पूरा देश उसे देख रहा है.

बलिया: विश्व की निगाह 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पर टिकी रही, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की नींव रखी. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. बलिया में भी लोगों ने आज के दिन को ऐतिहासिक बनाया. मंदिरों में जहां लोग पूजा अर्चना कर 'जय श्रीराम' के नारे लगाए, वहीं सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आकृति को रेत में उतारा.

बांसडीह तहसील क्षेत्र के राजागांव खरौनी में सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने 5 अगस्त 2020 के दिन को ऐतिहासिक बनाया. रूपेश ने सफेद रेत से भगवान श्रीराम के मंदिर की प्रतिकृति को उकेरा. रूपेश ने न सिर्फ भगवान श्रीराम की आकृति बनाई, बल्कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अपनी आकृति में जगह दी.

रूपेश की इस सैंड आर्ट में अयोध्या के भव्य राम मंदिर निर्माण की झलक दिख रही है. इस प्रतिकृति में सबसे ऊपर भगवान श्रीराम विराजमान है, उसके बाद विशालकाय अयोध्या लिखा हुआ है. इसके ठीक नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से मंदिर की नींव तैयार करने में जुटे हैं.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे रूपेश ने बताया कि आज संपूर्ण भारत ही नहीं, विश्व के लिए एक गौरव की बात है. कई दशकों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में श्रीराम के मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. प्रत्येक भारतीय के लिए आज का यह पल रोमांचित करने वाला है.

ये भी पढ़ें: भूमि पूजन के बाद बोले पीएम- हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है

सैंड ऑर्टिस्ट ने बताया कि मैंने अपनी कलाकृति से अपने अंदर की अभिव्यक्ति को सबके सामने प्रस्तुत किया है. संविधान और कानून के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने जो कदम उठाया है, आज पूरा देश उसे देख रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.