बलिया: जिले के सिटी हॉस्पिटल के नजदीक बना ओवरब्रिज लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. कुछ दिन पहले हल्की सी बारिश से ओवरब्रिज की सड़क 10 फीट धंस गई थी. ब्रिज की मरम्मत के नाम पर जिला प्रशासन ने केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया है. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
बीते सप्ताह सोमवार को ही ओवरब्रिज के दक्षिण छोर पर स्थित ज्वाइंट के हिस्से में लगभग तीन फीट चौड़ा और पांच फीट गहरा गड्ढा बन गया था. अभी जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, तब तक गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश में ब्रिज के ज्वाइंट हिस्से में लगभग आधा हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया. एहतियात बरतते हुए जिला प्रशासन ने दोनों ओर से बैरिकेडिंग करा दिया. प्रशासन ने सिर्फ बलुई मिट्टी गड्ढे में डाल दी है, लेकिन लोगों के लिए खतरा अभी भी बना हुआ है.
गड्ढा होने से लोगों को परेशानी
बता दें कि बीती जनवरी 2020 में पुल के दक्षिणी छोर पर लगभग तीन से चार फीट चौड़ा व लगभग छह फीट गहरा गड्ढ बन गया था. जिला प्रशासन ने रिपेयरिंग करवाकर गड्ढे को भरवा दिया था, लेकिन उस वक्त रिपेयरिंग के नाम पर लापरवाही हुई थी. इसके चलते छह महीना बीतते ही उसी जगह पर एक बार फिर से गड्ढा बन गया.
प्रशासन की लापरवाही
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिट्टी अभी भी हल्की बारिश में धुल जाएगी और फिर से ब्रिज पर गड्ढा बन जाएगा, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने जिला प्रशासन की लापरवाही को भविष्य में दुर्घटना होने का जिम्मेदार ठहराया है.