बहराइच: अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ और हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister Danish Azad Ansari) ने कहा कि देश में भाईचारे से ही विकास हो सकता है. समाज को सशक्त करने के लिए अल्पसंख्यक युवा आगे आकर काम करें. शनिवार को मंत्री दानिश ने कपड़ा कमेटी अतिथि भवन में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित किया.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक (Book written on PM Narendra Modi) को युवाओं से पढ़ने का आह्वान किया. यह पुस्तक पढ़ने के बाद युवा तय करेगा की देश किस दिशा में जाएगा. बता दें कि, शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ भाजपा के संयोजन में पीएम मोदी पर आधारित लिखी पुस्तक मोदी एप्प@20 पर जागरुकता के लिए गोष्ठी आयोजित हुई थी. सभी युवा मत और दल से ऊपर उठकर इस पुस्तक का जरूर अध्ययन करें.
यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर का तंज, अब्बास अंसारी को ओमप्रकाश राजभर ने छुपाया
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नईम खान और विधान परिषद सदस्य डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि समाज के विकास पर हमें कोई समझौता नहीं करना चाहिए. एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है. इस मंच का संचालन संयोजक एलपी मिश्र ने किया. गोष्ठी में क्षेत्रीय सह संयोजक सत्यव्रत सिंह, विधायक रामनिवास वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह मौजूद रहे. गोष्ठी के बाद राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत ब्लॉक तेजवापुर के हुसैनपुर गांव में निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया. इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र मौजूद रहे.