बहराइच: खैरीघाट इलाके में खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. बहस हुई और पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता गया. बात इतनी बढ़ गयी की महिला ने सरयू नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने गोताखोरों की टीम को नदी में ढूंढने के लिए भेजा. समाचार लिखे जाने तक महिला का पता नहीं चला.
खैरीघाट के चौकसाहार के मजरा माफी गांव निवासी राकेश पासवान मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है. ग्रामीणों की मानें तो सोमवार को मजदूरी पर जाने के लिए सुबह उसने पत्नी से जल्दी खाना बनाने के लिए कहा. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. नाराज होकर राकेश मजदूरी के लिए चला गया.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने 45 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार...
विवाद से आहत पत्नी सरयू नदी के तट पर पहुंची और छलांग लगा दी. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पति और थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दी. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसओ ने गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश कराने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप