ETV Bharat / state

दूध-गन्ना और मटर उत्पादन में उत्तर प्रदेश नंबर वन : अमित शाह - गृहमंत्री अमित शाह की रैली

बहराइच के किसान डिग्री कॉलेज पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब हमने ट्रिपल तलाक पर बैन लगाया, तो अखिलेश बाबू के पेट में मसलन होने लगी. अखिलेश बाबू आपको किस को तलाक देना है.

ETV BHARAT
अमित शाह की जनसभा
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 7:51 PM IST

बहराइच: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज बहराइच पहुंचे. उन्होंने किसान डिग्री कॉलेज में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने योगी सरकार में सुशासन के दावे करते हुए सपा सरकार में गुंडाराज व भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. अमित शाह ने सभी को 300 सीटों का संकल्प दिलाते हुए प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील की.

अपने भाषण की शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह ने मौजूद जनसमूह से 300 सीटों के संकल्प के साथ भारत माता की जय के नारे लगवाए. उन्होंने महाराजा सुहेलदेव को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि चार चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है और चार चरणों में यह सुनिश्चित हो चुका है कि सपा, बसपा और कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने वाला है.

अमित शाह की जनसभा

उन्होंने कहा कि 2014 में जब हम पूर्ण बहुमत की बात कहते थे तो रामपुर से आजम खान, मऊ से मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे लोग हमारा मजाक उड़ाते थे. लेकिन, उत्तर प्रदेश की जनता ने 2014, 2017 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पूर्ण बहुमत देकर मजाक उड़ाने वालों को जवाब दे दिया. योगी सरकार में आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे लोग कहां हैं, ये सब जानते हैं.

अमित शाह ने कहा कि 2012 से 17 के बीच प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं में बेहिसाब बढ़ोतरी आई थी. लेकिन योगी सरकार आते ही 2017 से 22 के बीच डकैती में 72% की कमी, लूट में 62% की कमी, हत्या में 31% की कमी और बलात्कार में 50% की कमी आई है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में माफिया राज में प्रदेश नंबर वन था. आज दूध उत्पादन, गन्ना उत्पादन, मटर उत्पादन में उत्तर प्रदेश नंबर वन है.

यह भी पढ़ें: घोर परिवारवादियों ने चौथे चरण से ही ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया है- पीएम मोदी

अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दो, उच्च शिक्षा के लिए तैयार हुए युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट साथ ही उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. बहराइच के लिए घोषणा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम 3 आधुनिक डाटा सेंटर पार्क बनाने जा रहे हैं. इनमें से एक बहराइच में बनने जा रहा है.

यही नहीं उन्होंने कहा कि हम कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनाने जा रहे हैं, जिससे हमारे जाटव समाज के भाइयों को रोजगार मिलेगा और उनके बनाए जूते पूरी दुनिया में पहुंचेंगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए अमित शाह ने कहा कि कि जब हमने ट्रिपल तलाक पर बैन लगाया तो अखिलेश बाबू के पेट में मसलन होने लगी.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आपको किस को तलाक देना है. उन्होंने कहा कि जब मोदी जी कश्मीर में धारा 370 हटाने का बिल लेकर आए, तो दोनों ने मुझसे कहा था कि अगर धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगे. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. हमने धारा 370 हटाया और अखिलेश कान खोलकर सुन लो, खून की नदियां तो क्या, किसी की ककड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बहराइच: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज बहराइच पहुंचे. उन्होंने किसान डिग्री कॉलेज में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने योगी सरकार में सुशासन के दावे करते हुए सपा सरकार में गुंडाराज व भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. अमित शाह ने सभी को 300 सीटों का संकल्प दिलाते हुए प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील की.

अपने भाषण की शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह ने मौजूद जनसमूह से 300 सीटों के संकल्प के साथ भारत माता की जय के नारे लगवाए. उन्होंने महाराजा सुहेलदेव को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि चार चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है और चार चरणों में यह सुनिश्चित हो चुका है कि सपा, बसपा और कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने वाला है.

अमित शाह की जनसभा

उन्होंने कहा कि 2014 में जब हम पूर्ण बहुमत की बात कहते थे तो रामपुर से आजम खान, मऊ से मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे लोग हमारा मजाक उड़ाते थे. लेकिन, उत्तर प्रदेश की जनता ने 2014, 2017 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पूर्ण बहुमत देकर मजाक उड़ाने वालों को जवाब दे दिया. योगी सरकार में आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे लोग कहां हैं, ये सब जानते हैं.

अमित शाह ने कहा कि 2012 से 17 के बीच प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं में बेहिसाब बढ़ोतरी आई थी. लेकिन योगी सरकार आते ही 2017 से 22 के बीच डकैती में 72% की कमी, लूट में 62% की कमी, हत्या में 31% की कमी और बलात्कार में 50% की कमी आई है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में माफिया राज में प्रदेश नंबर वन था. आज दूध उत्पादन, गन्ना उत्पादन, मटर उत्पादन में उत्तर प्रदेश नंबर वन है.

यह भी पढ़ें: घोर परिवारवादियों ने चौथे चरण से ही ईवीएम को गाली देना शुरू कर दिया है- पीएम मोदी

अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दो, उच्च शिक्षा के लिए तैयार हुए युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट साथ ही उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. बहराइच के लिए घोषणा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम 3 आधुनिक डाटा सेंटर पार्क बनाने जा रहे हैं. इनमें से एक बहराइच में बनने जा रहा है.

यही नहीं उन्होंने कहा कि हम कानपुर में मेगा लेदर पार्क बनाने जा रहे हैं, जिससे हमारे जाटव समाज के भाइयों को रोजगार मिलेगा और उनके बनाए जूते पूरी दुनिया में पहुंचेंगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए अमित शाह ने कहा कि कि जब हमने ट्रिपल तलाक पर बैन लगाया तो अखिलेश बाबू के पेट में मसलन होने लगी.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आपको किस को तलाक देना है. उन्होंने कहा कि जब मोदी जी कश्मीर में धारा 370 हटाने का बिल लेकर आए, तो दोनों ने मुझसे कहा था कि अगर धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगे. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. हमने धारा 370 हटाया और अखिलेश कान खोलकर सुन लो, खून की नदियां तो क्या, किसी की ककड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 24, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.