बहराइच: जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के बलाई गांव में चाचा द्वारा भतीजे की धारदार हथियार से वारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. भतीजे का कसूर बस इतना था कि वह चाचा और मां के बीच हो रहे विवाद में मां को बचाने का प्रयास कर रहा था, जिससे आक्रोशित चाचा ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए सीएससी मोतीपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के बलाई गांव में मां और चाचा के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने के प्रयास में युवक की उसके चाचा द्वारा धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना मोतीपुर क्षेत्र के बलाई गांव में सुंदरलाल पुत्र सीताराम द्वारा शराब के नशे में अपनी भाभी आयशा के साथ मारपीट की जा रही थी. मां को बचाने के लिए उसका पुत्र पवन आ गया, जिस पर शराब के नशे में धुत सुंदरलाल द्वारा धारदार हथियार से वार कर दिया गया, जो पवन की गर्दन पर लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे उपचार के लिए सीएससी मोतीपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में थाना मोतीपुर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- बहराइच: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला