बहराइच: सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा निषाद नगर में सोमवार देर शाम महिलाओं में कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आईं. मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है.
थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के निषाद नगर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष कहासुनी के बाद मारपीट करने लगे. इसमें भूरे और उसका भतीजा राजमंगल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सीएची पहुंचाया. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है.
थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज ने बताया कि मामले में गांव निवासी विनोद, मनोहर, राधेश्याम और रमावती के खिलाफ प्राणघातक हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.