बहराइच: जिले के थाना मटेरा क्षेत्र के प्रहलादा के पास बोलेरो और एक अल्टो कार में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जिले के थाना मटेरा क्षेत्र के प्रहलादा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय एक अल्टो कार और बोलेरो में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार कुल छह लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने नाजिमपुरा निवासी हिना शेख पुत्री आरिफ तथा रहीम पुत्र शमीम को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार घायलों का उपचार चल रहा है.
सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि थाना मटेरा क्षेत्र के प्रहलादा के पास दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि एक अल्टो कार जो बहराइच से नानपारा की ओर जा रही थी, मटेरा के पास प्रहलादा गांव के निकट उसने ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवर टेक किया,जिसके कारण सामने से आ रही एक बोलेरो में टक्कर हो गई. सीओ ने बताया कि कार में सवार दो लोगों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि चार घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.