बहराइचः मिहींपुरवा विकास खंड के अंतर्गत बोझिया सब्जी मंडी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तरफ से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अबकी बार भाईचारा सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी.
उन्होंने कहा मौजूदा सरकार किसान विरोधी है. योगी सरकार पर उन्होंने कहा की आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी. इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय वीर महाराजा सुहेलदेव के 1012वीं जयंती के अवसर पर किया गया. जनसभा में सैकड़ों का जनसभा सैलाब मौजूद था. कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी दीपक भास्कर, पूर्व प्रत्याशी राम दयाल पासवान आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे.