बहराइच: जिले में नवनिर्मित स्वपोषित मेडिकल कॉलेज बदहाली का शिकार है. पांच मंजिला इमारत में न लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है और न ही अग्निशमन यंत्र ही संचालित है. इस कारण से मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रसव पीड़िताओं को भारी दिक्कत-
- बहराइच में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में अव्यस्थाओं का बोलबाला है.
- पांच मंजिला इमारत में लिफ्ट नहीं होने के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- मैटरनिटी विंग में लिफ्ट के अभाव में महिला मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
- सीढ़ियों से चढ़ने के चलते अक्सर प्रसव पीड़िताओं का सीढ़ियों पर ही प्रसव हो जाता है.
- यही नहीं मेडिकल कॉलेज परिसर में सूअरों और छुट्टा जानवरों की चहल कदमी बदहाल व्यवस्था की दास्तान बयां कर रही है.
बदहाल व्यवस्था पर शासन को रिपोर्ट-
- उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव स्वास्थ्य शिक्षा के निर्देश पर नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने आए.
- विशेष सचिव एके बंसल ने माना कि शासन के मानक के अनुरूप मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था संचालित नहीं हो रही है.
- उन्होंने अपने निरीक्षण में बदहाल व्यवस्था देखकर शासन को रिपोर्ट करने की बात कही.