बहराइच: सरकार की कल्याणकारी और विकास योजनाओं का जिले में किस प्रकार मखौल उड़ाया जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण श्रावस्ती में देखने को मिला. यहां मनरेगा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. जिम्मेदारों ने नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक को मनरेगा मजदूर बना डाला. उनके फोटो लगे कार्ड मनरेगा से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. हालांकि डीसी मनरेगा जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
- जिले के सिरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत परसिया राजा में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों के जॉब कार्ड में अनियमितताएं सामने आई हैं.
- अनेकों जॉब कार्डों पर पायलट और नेता तक के फोटो लगाकर मजदूरी की रकम निकाली गई है.
- यही नहीं एक महिला का चार जॉब कार्डों पर फोटो लगा मिला है.
- जनपद बहराइच की एक महिला भाजपा नेता का फोटो मनरेगा के मजदूर कार्ड पर लगा मिला है.
- गांव के मनरेगा मजदूरों का कहना है कि कार्य करने के बावजूद उन्हें महीनों बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है.
मजदूरों का कहना है कि कुछ जॉब कार्ड ऐसे लोगों के बने हैं जो हमारे गांव के रहने वाले ही नहीं हैं. डीसी मनरेगा का कहना है कि शिकायत संज्ञान में आई है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति का 4 जॉब कार्डों पर फोटो लगा होना गलत है. डीसी मनरेगा ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.