बहराइच: जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र में 12 मार्च को दो किशोरियों को विशेष समुदाय के युवकों ने अपहरण कर लिया था. घटना की जांच कर खुलासे के लिए एसपी ने एसओजी और पुलिस को लगाया था. रविवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपहरण की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को तेलंगाना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रानीपुर थाना क्षेत्र में 12 मार्च की रात इम्तियाज और छोटकऊ उर्फ वसीम चार पहिया वाहन से दो किशोरियों का अपहरण कर ले गए थे. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश था. पुलिस ने अपहृत किशोरियों के पिता की तहरीर पर महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. एसपी प्रशांत वर्मा ने घटना के बाद गांव का मुआयना कर परिवार के लोगों से मिलकर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया था. टीम का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस को निर्देश दिए थे.
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के द्वारा आरोपियों के तेलंगाना में होने की जानकारी मिली थी. जिस पर एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी और प्रभारी निरीक्षक शिव नाथ गुप्ता, अपराध निरीक्षक कमला शंकर चतुर्वेदी, उप निरीक्षक सूरज कुमार समेत अन्य महिला सिपाहियों की टीम तेलंगाना पहुंची. जहां करीम नगर जिला अंतर्गत थाना कोथा पल्ली के कुर्थी गांव से दोनों किशोरियों सहित आरोपियों को बरामद किया गया जिन्हे टीम जिला मुख्यालय लेकर पहुंची.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस ने तत्परता से सभी को बरामद कर लिया है. वहीं, बरामद किशोरियों को वन स्टॉप सेंटर के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि अपहरण के दोनों अभियुक्त इम्तियाज (20) व वसीम (22) को जेल भेज दिया गया है. इस घटना में अन्य जो लोग लिप्त होंगे उनको भी जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें:लेखपाल के बच्चों का अपहरण करने की कोशिश वाला अभियुक्त गिरफ्तार