बहराइच: जनपद में उद्यम समागम के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि 'एक जनपद-एक उत्पाद' योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. योजना को ग्रामीणों और गांव स्तर तक अमलीजामा पहनाने की कवायद में सरकार जुटी है. उन्होंने अधिकारियों का आवाह्न किया कि वह उद्यमियों और व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर जिले के परंपरागत हुनर को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करें.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'एक जनपद-एक उत्पाद' योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत जनपद के चिन्हित विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ ही परंपरागत उद्योगों को प्रोत्साहित करना है.
सरकार इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 250 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह सजग और गंभीर है.
ये भी पढ़ें:- शिवपाल यादव समेत चार विधायकों को बंगला आवंटित करना नियम के अनुरूप: हाईकोर्ट
इस योजना को चयनित उत्पाद के साथ-साथ अन्य विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाना है. इसके साथ ही परंपरागत उद्योगों को भी प्रोत्साहित करना है.
-मुकुट बिहारी वर्मा, सहकारिता मंत्री