ETV Bharat / state

बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दो की गंभीर रूप से घायल - one died road accident in bahraich

बहराइच जिले के फरखपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया है.

बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा
बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 2:34 PM IST

बहराइच : जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां मरौचा से फरखपुर अपने घर वापस जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.

बता दें, फखरपुर के दरगाही पुरवा निवासी शाहरुख खान, अब्दुल रहीम, आमिर खान बाइक से मरौचा गए थे. मरौचा से फखरपुर आने के दौरान लखनऊ से बहराइच जा रही एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों कुछ दूर तक घिसटते हुए चले गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया. जहां इलाज शुरु होने से पहले ही गंभीर रुप से घायल शहरुख की मौत हो गई, जबकि अब्दुल रहीम व आमिर खान को लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है. वाहन को कब्जे में ले लिया गया है.

यूपी में हर घंटे सड़क दुर्घटनाओं में औसतन तीन लोगों की होती हैं मौतें

उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं कि तमाम नियम कानून के बावजूद सड़क हादसों में हो रही बढ़ोतरी का आखिर क्या कारण है. कुछ आंकड़ें हैं जो चिंता बढ़ाने वाले हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से गत वर्ष 31 अगस्त को जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो सड़क हादसों में होने वाली कुल मौतों का 15 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश का है. यह एक बड़ी संख्या है. सभी राज्यों में, यूपी ने 2019 में सबसे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं में दर्ज की हैं. 2019 में उत्तर प्रदेश में 23,285 लोगों की मौत हुई थी.

वहीं, आवारा पशुओं की एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेखौफ आवाजाही और नशे में ड्राइविंग उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण बनते हैं. यूपी में हर घंटे सड़क दुर्घटनाओं में औसतन तीन लोगों की मौतें होती हैं. यूपी में हर साल 35 हजार सड़क हादसे होते हैं. करीब 22 हजार लोगों की असमय मौत हो जाती है. 71 फीसदी हादसे चालक की लापरवाही से होते हैं. वहीं 37 फीसदी हादसे ओवर स्पीड से होते हैं.

इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत

बहराइच : जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां मरौचा से फरखपुर अपने घर वापस जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.

बता दें, फखरपुर के दरगाही पुरवा निवासी शाहरुख खान, अब्दुल रहीम, आमिर खान बाइक से मरौचा गए थे. मरौचा से फखरपुर आने के दौरान लखनऊ से बहराइच जा रही एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों कुछ दूर तक घिसटते हुए चले गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया. जहां इलाज शुरु होने से पहले ही गंभीर रुप से घायल शहरुख की मौत हो गई, जबकि अब्दुल रहीम व आमिर खान को लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है. वाहन को कब्जे में ले लिया गया है.

यूपी में हर घंटे सड़क दुर्घटनाओं में औसतन तीन लोगों की होती हैं मौतें

उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं कि तमाम नियम कानून के बावजूद सड़क हादसों में हो रही बढ़ोतरी का आखिर क्या कारण है. कुछ आंकड़ें हैं जो चिंता बढ़ाने वाले हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से गत वर्ष 31 अगस्त को जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो सड़क हादसों में होने वाली कुल मौतों का 15 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश का है. यह एक बड़ी संख्या है. सभी राज्यों में, यूपी ने 2019 में सबसे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं में दर्ज की हैं. 2019 में उत्तर प्रदेश में 23,285 लोगों की मौत हुई थी.

वहीं, आवारा पशुओं की एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेखौफ आवाजाही और नशे में ड्राइविंग उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण बनते हैं. यूपी में हर घंटे सड़क दुर्घटनाओं में औसतन तीन लोगों की मौतें होती हैं. यूपी में हर साल 35 हजार सड़क हादसे होते हैं. करीब 22 हजार लोगों की असमय मौत हो जाती है. 71 फीसदी हादसे चालक की लापरवाही से होते हैं. वहीं 37 फीसदी हादसे ओवर स्पीड से होते हैं.

इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.