बहराइच: मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. यहां भर्ती होने वाले मरीजों को अब वार्डो में आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी. मेडिकल कॉलेज में प्राकृतिक हवा से ऑक्सीजन बनाने के प्लांट का शुभारंभ भाजपा विधायक अनुपमा जयसवाल ने डीएम की मौजूदगी में किया.
ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत
मेडिकल कॉलेज में सरकार द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत करते हुए पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री व सदर विधायक अनुपमा जयसवाल ने कहा कि सरकार की इस सराहनीय पहल का लाभ मेडिकल कॉलेज के मरीजों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के जरिए प्राकृतिक हवा को ऑक्सीजन में तब्दील कर वार्डो में भर्ती मरीजों को बिछाई गई ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि इस प्लांट के संचालन से जरूरतमंदों को आसानी से ऑक्सीजन मुहैया हो सकेगी.
डीएम ने सीएमएस को दिए निर्देश
डीएम शंभू कुमार ने सरकार द्वारा कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए एक अच्छा प्रयास बताया. डीएम ने मेडिकल कॉलेज के सीएमएस एवं प्राचार्य को निर्देश दिए कि किसी भी हालात में सभी मरीजों को तत्काल भर्ती किया जाए और उन्हें समुचित नि:शुल्क उपचार दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखें कि कोई भी कोरोना मरीज इलाज के बिना वापस न लौटे.
इसे भी पढ़ें-कोविड संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार से यूपी के गांवों में शुरू होगा जांच अभियान
पूर्व मंत्री व डीएम ने बेटियों द्वारा अपनी मां को मुंह से ऑक्सीजन देने की घटना को भी गंभीरता से संज्ञान में लेकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि इस प्लांट के संचालन से 24 घंटे में बड़े 20 सिलेंडर को भी रिफिल किया जा सकता है. इस मौके पर सौरभ गंगवार, प्राचार्य अनिल साहनी समेत कई अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे.