ETV Bharat / state

बहराइच में यूपी बोर्ड की 55 हजार से अधिक कापियां जांची गई - महाराज सिंह इंटर कॉलेज

यूपी के बहराइच में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. अब तक 55 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है.

बहराइच समाचार.
राजकीय इंटर कॉलेज.
author img

By

Published : May 16, 2020, 10:19 PM IST

बहराइच: जनपद में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांचवे दिन भी जारी रहा. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि 12 मई से मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ था. अब तक 55 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है. मूल्यांकन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि मूल्यांकन का कार्य 5 मई से शुरू होना था. ये कार्य 25 मई तक चलना था. कोरोना संक्रमण के चलते मूल्यांकन का कार्य 12 मई से शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि जिले में 3 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. राजकीय इंटर कॉलेज, महाराज सिंह इंटर कॉलेज और तारा महिला इंटर कॉलेज. मूल्यांकन केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. मूल्यांकन केंद्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए आधे परीक्षकों को बुलाया जाता है. रोस्टर वाइज उनकी तैनाती मूल्यांकन के कार्य में की गई है. मूल्यांकन कार्य की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराई जा रही है. सारे सीसीटीवी कैमरे यूपी बोर्ड और निदेशालय से संबंधित हैं. इसके अलावा प्रतिदिन मूल्यांकन कार्य की प्रगति रिपोर्ट शासन और निदेशालय के साथ-साथ यूपी बोर्ड को भेजी जा रही है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षकों और प्रधान परीक्षकों को यूपी बोर्ड के नियमों की जानकारी दे दी गई है.


बहराइच: जनपद में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांचवे दिन भी जारी रहा. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि 12 मई से मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ था. अब तक 55 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है. मूल्यांकन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि मूल्यांकन का कार्य 5 मई से शुरू होना था. ये कार्य 25 मई तक चलना था. कोरोना संक्रमण के चलते मूल्यांकन का कार्य 12 मई से शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि जिले में 3 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. राजकीय इंटर कॉलेज, महाराज सिंह इंटर कॉलेज और तारा महिला इंटर कॉलेज. मूल्यांकन केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. मूल्यांकन केंद्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए आधे परीक्षकों को बुलाया जाता है. रोस्टर वाइज उनकी तैनाती मूल्यांकन के कार्य में की गई है. मूल्यांकन कार्य की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराई जा रही है. सारे सीसीटीवी कैमरे यूपी बोर्ड और निदेशालय से संबंधित हैं. इसके अलावा प्रतिदिन मूल्यांकन कार्य की प्रगति रिपोर्ट शासन और निदेशालय के साथ-साथ यूपी बोर्ड को भेजी जा रही है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षकों और प्रधान परीक्षकों को यूपी बोर्ड के नियमों की जानकारी दे दी गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.