बहराइच: जिले के पयागपुर विकासखण्ड के वैनी ग्राम पंचायत में वैनी-खुरथुआ मार्ग पर स्थित नाले पर 1 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण होगा. शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ने पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
12 गांव होंगे लाभान्वित
ग्राम वैनी व खुर्थुआ गांव के बीच 1 करोड़ 6 लाख की लागत से एक पुल का निर्माण किया जाएगा. इस पुल के बन जाने से 12 गांवों के करीब सवा लाख लोग लाभान्वित होंगे. पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शनिवार को पुल का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सभी वर्ग के लोगों के विकास के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चला रही है. सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
लोक निर्माण विभाग की ओर से इस पुल का निर्माण किया जाएगा. इस पुल के बनने से आसपास के गांवों के लोगों को बरसात के साथ ही अन्य दिनों में आवागमन में आसानी होगी. विधायक ने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क या गमछा का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
आवागमन में होगी आसानी
ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बारिश के समय नाले पर पुल न होने से कई गांव के लोगों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट जाता था. ऐसे में किसी के बीमार होने या अन्य किसी समस्या होने पर मरीज को अस्पताल पहुंचाना काफी मुश्किल होता था. अब पुल निर्माण होने से आवागमन में आसानी होने की उम्मीदें हैं.