बहराइच: जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के शुक्ल पुरवा के पास एक युवक का शव मिला है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं शव के पास एक बाइक भी बरामद हुई है. प्रथम दृष्टया में पुलिस दुर्घटना से मौत का होना मान रही है, जबकि मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
युवक का मिला शव
- घटना जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के शुक्ला पुरवा के पास का है.
- युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
- मृतक की पहचान श्रावस्ती जिले के थाना सोनवा क्षेत्र के चंदरखा बुजुर्ग निवासी ननके के रूप में हुई है.
- मृतक युवक के परिजन युवक की हत्या कर शव फेकने का आरोप लगा रहे हैं.
मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
- मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक का गांव के ही कुछ लोगों से भूमि का विवाद था.
- सोमवार को मृतक को अपनी बेटी की शादी तय कराने के बहाने अपने साथ ले गए थे गांव के लोग.
इसे भी पढ़ें- झांसी : भाजपा नेता के बेटे ने की फायरिंग, कहा - जब भी मौका मिलेगा, ऐसा करूंगा
शव मिलने पर परिजनों ने किया कार्रवाई की मांग
- परिजन दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की बात कह रही है.