बहराइच: जिले में सरकार के फैसले से नाराज होमगार्डों ने शहर की सड़कों पर वर्दी पहनकर और टोपी लगाकर भीख मांग कर प्रदर्शन किया. होमगार्ड सरकार के फैसले के विरोध में भावनात्मक संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं.
होमगार्डों का कहना है कि सरकार ने बजट का हवाला देकर हजारों होमगार्डों को बेरोजगार कर दिया है, जिससे उनके और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि वह भीख मांग कर मिलने वाली राशि को मुख्यमंत्री राजकोष को भेजेंगे, ताकि बेरोजगार हो चुके होमगार्ड को पुनः रोजगार मिल सके.
होमगार्डों ने किया प्रदर्शन
- बहराइच में आंदोलित होमगार्ड संघ हाथों में कटोरा लेकर सड़कों पर भीख मांगता नजर आया.
- होमगार्ड संघ का कहना है कि सरकार ने प्रदेश के 41,519 होमगार्ड जवानों को बजट का हवाला देते हुए सेवा से मुक्त कर दिया है.
- होमगार्डों का कहना है कि वह भीख मांगकर उससे इकट्ठा होने वाली धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष को भेजेंगे.
- जिससे बजट के अभाव में बेरोजगार हुए होमगार्डों को पुन: रोजगार मिल सके.
बजट का हवाला देकर प्रदेश में 41,519 जवानों की ड्यूटी समाप्त कर दी गई है. इस संबंध में हम अपनी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए भीख मांग कर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं. ताकि उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जा सके, जिससे बेरोजगार हुए होमगार्ड जवानों को पुनः नौकरी पर लगाया जा सके.
-हीरा लाल भास्कर, होमगार्ड संघ जिलाध्यक्ष