बहराइच: जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ककरी गांव के निकट नहर के किनारे महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला की पहचान ककरी निवासी फूलमती के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने महिला की जलाकर हत्या किए जाने की बात कही है.
पढ़ें पूरा मामला
बहराइच की कोतवाली नानपारा थाना क्षेत्र के ककरी गांव के पास नहर के किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ. परिवार के लोगों ने महिला की जलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
मृतका के परिजनों का कहना है कि वह बुधवार शाम से लापता थी. इसके बाद गुरुवार को उसका शव गांव से 2 किलोमीटर दूर नहर के किनारे मिला है. परिजनों का कहना है कि महिला के हाथ जले हुए थे उन पर फफोले दिखाई दे रहे थे, जबकि महिला के चेहरे पर खून लगा हुआ था. मृतका के दामाद थाना खैरी घाट के सफल ग्राम निवासी राम सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह पैदल घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसकी सास फूलमती नहर के किनारे मृत अवस्था में पड़ी थीं. उनके शव के पास रोटी, सब्जी पड़ी हुई मिली है. उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह बाहर जाने की बात कह कर घर की चाबी अपने बेटे को देकर चली गई थी. इसके बाद उनकी मौत की सूचना सामने आई. मृतका के दामाद ने बताया कि उसकी सास को जलाकर मारा गया है.
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ककरी के निकट नहर किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ. नानपारा पुलिस को सूचना मिली कि ककरी गांव से 200 मीटर की दूरी पर नहर पर महिला का शव पड़ा है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान फूलमती के रूप में हुई है. मृतक की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-जंग बहादुर यादव, सीओ नानपारा