बहराइच: जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के चांदपुरा चौराहे पर बेखौफ दबंगों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, दरगाह थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी मोहम्मद सगीर उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद साबिर बुधवार शाम चांदपुरा चौराहे पर खड़ा था. स्थानीय लोगों की मानें तो इस दौरान मौके पर पहुंचे इमरान, शेरू, इस्लाम और कलाम समेत तीन अन्य लोगों से मोहम्मद सगीर उर्फ सोनू की बहस होने लगी. कहासुनी के दौरान सभी ने युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
घटना के बाद चौराहे पर भगदड़ मच गई. हत्यारे घटना को अंजाम देकर भाग गए. जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन खून से लतपथ युवक को मेडिकल कॉलेज लेकर आए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की भीड़ मेडिकल कॉलेज पहुंच गई. दरगाह थानाध्यक्ष मधु नाथ मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.