बहराइच: जिले के थाना हरदी क्षेत्र के दहाव के माधव पुरवा में उस समय सनसनी फैल गई. जब सगे चाचा ने घर के विवाद में भतीजी की गला काटकर हत्या कर दी. गांव में दो सगे भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद को लेकर पंचायत हो रही थी. उसी दौरान हुए खूनी संघर्ष में चाचा ने भतीजी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. साथ ही दोनों गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 6 लोग घायल हो गए.
मकान के बंटवारे को लेकर विवाद
जिले के थाना हरदी क्षेत्र के माधवपुर गांव में दो भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ. विवाद में दशरथ की 19 साल पुत्री ज्योति की हंसिया से से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई. साथ ही घटना में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना हरदी क्षेत्र के दहाव माधव पुरवा में दो सगे भाइयों के बीच घर बंटवारे को लेकर पंचायत हो रही थी, उसी बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039
दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. हमले के दौरान आरोपी राजमन और राजमंगल ने अपने भाई दशरथ यादव की बेटी ज्योति यादव के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें लड़की ज्योति यादव की मौके पर मौत हो गई है.
दो आरोपी हिरासत में
एसपी ने बताया कि घटना के संबंध में राजमन यादव, राज मंगल यादव और उनकी बेटी दिव्या, पत्नी रेनू के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है. साथ ही आरोपी व्यक्ति घायल है. इसलिए उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.