बहराइच : उत्तरप्रदेश के बहराइच में एक बार फिर बाघ लोगों पर हमले कर रहा है. बहराइच के चकिया वन रेंज में शुक्रवार जंगल के पास बकरी चराने गई लड़की पर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में लड़की की मौत हो गई (girl died in tiger attack in Bahraich).
सूचना के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिया निवासी तोताराम चौहान की बेटी अंजनी (12 वर्ष) प्रतिदिन की भांति अन्य ग्रामीणों के साथ शुक्रवार की दोपहर बकरी चराने सरयू नहर के समीप गई थी. अंजनी जंगल के किनारे बकरी चरा रही थी. शाम में करीब 4:30 बजे जंगल से निकले बाघ ने अंजनी पर हमला कर दिया. हमले के बाद बाघ बालिका को घटनास्थल से काफी दूर जंगल में उठा ले गया. अचानक हुए बाघ के हमले से आसपास बकरी चरा रहे चरवाहों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
जोगनिया के ग्राम प्रधान रईस खान ने घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस तथा वन विभाग को दी . घटना की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चकिया वन टीम मौके पर पहुंची. साथ ही मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह भी पुलिस टीम लेकर पहुंचे. पुलिस तथा वन टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ हाका लगाकर कांबिंग शुरू की. मोतीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम ने घटनास्थल से लगभग 700 मीटर अंदर जंगल में बालिका का शव बरामद कर लिया. पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें : यूपीः VIDEO में देखिए लखीमपुर खीरी में दहशत का पर्याय बना बाघ कैसे पकड़ा गया