बहराइच: हरदी थाना क्षेत्र के घाघरा नदी पर बने चहलारी पुल पर दो युवकों ने अपने दोस्त को बुलाकर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि घटना से पहले आरोपियों ने अपने दोस्त को पार्टी करने के लिए बुलाया था. जानलेवा हमला करके आरोपी अपने दोस्त को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए.
हाईवे से गुजर रहे किसी राहगीर ने सड़क पर पड़े घायल व्यक्ति की सूचना चहलारी घाट स्थित पिकेट ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद घायल के पिता कमल किशोर ने आरोपियों के आरोपी कुलदीप मिश्र व राहुल पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
हरदी थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली के सरस्वती नगर निवासी 3 दोस्त बाइक पर सवार होकर चहलारी घाट पहुंचे थे. बीच पुल पर पहुंचकर कुलदीप मिश्र और राहुल पांडेय ने बाइक रोक दी. इसके बाद कुलदीप मुश्रा ने अपने दोस्त कार्तिकेय पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, घटना की जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपी कुलदीप मिश्र ने पुलिस को बताया कि कार्तिकेय उसके परिजनों से गाली-गलौज करता था. इसलिए उसने कार्तिकेय को मारने का प्लान बनाया था. प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. सीओ जेपी त्रिपाठी ने घटना स्थल का जायजा लिया है.
इसे पढ़ें- देश में पहली बार वर्चुअल पोस्टमार्टम, राजू श्रीवास्तव के शव का नहीं हुआ चीर फाड़