बहराइच: जिले में प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने के लिए कमर कस ली है. प्रशासन की मंशा है कि लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराए जाने के साथ-साथ गरीब परिवार का चूल्हा न बुझ पाए. प्रशासन जरूरतमंदों को राशन के पैकेट और पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रहा है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि गरीब परिवारों को किसी तरह की कोई समस्या न हो.
गरीबों के सहायता लिए बढ़ाए जा रहे हाथ
जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा. प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि जनपद और देश को कोरोना के संक्रमण से बचाया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि जहां एक और लॉकडाउन है वहीं दूसरी ओर गरीब परिवारों को सहयोग की आवश्यकता है.
जिलाधिकारी ने कहा कि उन परिवारों के रोजगार-धंधे बंद हो गए हैं. सरकार ने इसके लिए 9 शेल्टर होम चलाए हैं. इसके साथ ही जिले में 9 सामुदायिक मिशन चलाए जा रहे हैं. यहां पका हुआ भोजन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिले में प्राइवेट संगठन और स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग मिल रहा है. उसी क्रम में चीनी विक्रेता संघ और उनके पदाधिकारियों ने 500 पैकेट राशन उपलब्ध कराया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि गरीब परिवारों को सरकार सहयोग प्रदान कर रही है.
इसी तरह का सहयोग प्राइवेट संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कोई ऐसा गरीब परिवार नहीं है, जिसके सहयोग के लिए प्रशासन हाथ न बढ़ाए. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन की शर्तों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने गरीब परिवारों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें लॉडाउन में कोई समस्या न हो.