बहराइच: जनपद में बलहा विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन एड़ी से चोटी का जोर लगा रखा है. पूरे विधानसभा क्षेत्र को कई सेक्टरों और जोन में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
सभी सेक्टरों में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. जिलाधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर हालात का जायजा ले रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव शान्ति पूर्वक ढंग से चल रहा है.
जिलाधिकारी ने निभाई अपनी जिम्मेदारी
- चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने कमान संभाल रखी है.
- मतदान केंद्रों मतदान संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
- जोनल मजिस्ट्रेट, ऑप्शन सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर नजर रखे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:- उपचुनाव: बलहा विधानसभा सीट पर मतदान जारी, मतदेय स्थलों पर पसरा सन्नाटा
- जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है.
- आयोग द्वारा तैनात किए गए इंजीनियरों द्वारा सही कर दिया गया है.
- भरतपुर गांव का मतदान केन्द्र गरबा के उस पार हैं, जिसके लिए स्टीमर उपलब्ध कराया गया है.