ETV Bharat / state

बहराइच में डबल डेकर बस पलटी, 20 लोग गंभीर रूप से घायल - बहराइच में बस पलटी

दिल्ली से आ रही डबल डेकर बस बहराइच में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 20 यात्री घायल हुए हैं.

etv bharat
बहराइच में डबल डेकर बस पलटी
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 4:24 PM IST

बहराइचः दिल्ली से सवारियों को लेकर बहराइच आ रही डबल डेकर बस बुधवार की सुबह 9 बजे लखनऊ-बहराइच हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.


दिल्ली के आनंद विहार से सवारियों को लेकर बहराइच आ रही बस UP 40 AT 3205 विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में जलालपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होने से पलट गई. बस पलटने से सवारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. बस में बैठी लगभग 20 सवारियां घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां 7 की हालत नाजुक बनी हुई है. आसपास के लोगों के मुताबिक बस में 40 से 50 लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें- हाथरस: प्रधान के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत

विशेश्वरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि घायलों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. शेष सभी यात्री सुरक्षित हैं. जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जबकि बस के पलटते ही पुलिस को तत्काल सूचना दी गई. आसपास के लोगों ने बस में दबे घायलों को बाहर निकाला. लोगों ने बताया कि मोड़ बहुत खतरनाक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बहराइचः दिल्ली से सवारियों को लेकर बहराइच आ रही डबल डेकर बस बुधवार की सुबह 9 बजे लखनऊ-बहराइच हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.


दिल्ली के आनंद विहार से सवारियों को लेकर बहराइच आ रही बस UP 40 AT 3205 विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में जलालपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होने से पलट गई. बस पलटने से सवारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. बस में बैठी लगभग 20 सवारियां घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां 7 की हालत नाजुक बनी हुई है. आसपास के लोगों के मुताबिक बस में 40 से 50 लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें- हाथरस: प्रधान के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत

विशेश्वरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि घायलों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. शेष सभी यात्री सुरक्षित हैं. जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जबकि बस के पलटते ही पुलिस को तत्काल सूचना दी गई. आसपास के लोगों ने बस में दबे घायलों को बाहर निकाला. लोगों ने बताया कि मोड़ बहुत खतरनाक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.