ETV Bharat / state

बहराइचः आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने में रुचि न लेने पर 2 विद्यालयों को नोटिस - app to find covid 19 cases near you

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए हर विभाग को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं. शासन के निर्देश का अनुपालन न करने पर बहराइच में जिला विद्यालय निरीक्षक ने 2 विद्यालयों के नोटिस जारी कर दिया है.

bahraich news
2 विद्यालयों को नोटिस
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:58 PM IST

बहराइचः जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने में रुचि न लेने के कारण 2 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्हें ऐप डाउनलोड कर प्रगति आख्या प्रस्तुत करने का आखिरी मौका दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने दोनों विद्यालयों को मान्यता निरस्त करने की चेतावनी दी है.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का निर्देश
कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र और यूपी सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के हर विभाग को निर्देश दिए हैं. आदेश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को निर्देशित किया है, कि वह शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में प्रसारित कर अधिक से अधिक आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराएं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि इस बीच जिले के 2 विद्यालयों सेठ एमआर जयपुरिया और बुद्धा पब्लिक स्कूल की ओर से इस दिशा में कोई रुचि नहीं दिखाई गई है. न ही इस तरह की अपील प्रसारित कर विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कृत्य प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत आचरण माना गया है.

विद्यालय प्रबंधन ने शुरू की पहल
उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए तत्काल इस आशय का प्रसार-प्रचार कर दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक, शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक इस ऐप को डाउनलोड करने के संबंधी आख्या विभाग को तत्काल सूचित करें. अन्यथा की स्थिति में विद्यालय की मान्यता निरस्त करने संबंधी कार्रवाई की जा सकती है. जिला विद्यालय निरीक्षक की चेतावनी के बाद विद्यालय प्रबंधन ने इस दिशा में पहल करनी शुरू कर दी है.

बहराइचः जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने में रुचि न लेने के कारण 2 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्हें ऐप डाउनलोड कर प्रगति आख्या प्रस्तुत करने का आखिरी मौका दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने दोनों विद्यालयों को मान्यता निरस्त करने की चेतावनी दी है.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का निर्देश
कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र और यूपी सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के हर विभाग को निर्देश दिए हैं. आदेश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को निर्देशित किया है, कि वह शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में प्रसारित कर अधिक से अधिक आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराएं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि इस बीच जिले के 2 विद्यालयों सेठ एमआर जयपुरिया और बुद्धा पब्लिक स्कूल की ओर से इस दिशा में कोई रुचि नहीं दिखाई गई है. न ही इस तरह की अपील प्रसारित कर विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कृत्य प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत आचरण माना गया है.

विद्यालय प्रबंधन ने शुरू की पहल
उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए तत्काल इस आशय का प्रसार-प्रचार कर दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक, शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक इस ऐप को डाउनलोड करने के संबंधी आख्या विभाग को तत्काल सूचित करें. अन्यथा की स्थिति में विद्यालय की मान्यता निरस्त करने संबंधी कार्रवाई की जा सकती है. जिला विद्यालय निरीक्षक की चेतावनी के बाद विद्यालय प्रबंधन ने इस दिशा में पहल करनी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.