बहराइच: जिले में मगरमच्छ ने एक और किसान को निवाला बनने की घटना सामने आई है. नदी के किनारे मौजूद ग्रामीणों ने काफी शोर मचाया लेकिन मगरमच्छ किसान को पानी में लेकर चला गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंची थाने की पुलिस गोताखोरों की मदद से ग्रामीण की तलाश कर रही है. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद है.
थाना बौंडी अंतर्गत नौबस्ता गांव निवासी सिपाही लाल (46) मंगलवार को मवेशियों को चराने के लिए नदी के उस पार जा रहा था. सिपाही लाल मवेशियों को लेकर घाघरा नदी पार करने लगा. तभी नदी के किनारे पानी में बैठे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और नदी में खींच लिया. मौके मौजूद अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाई. लेकिन तब तक मगरमच्छ सिपाही को लेकर नदी के बीचो-बीच चला गया.
थानाध्यक्ष बौण्डी गणनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम के गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है. एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है उसकी मदद से ग्रामीण की तलाश तेज कर दी जायेगी.
ग्रामीणों ने बताया कि 1 माह पूर्व भौंरी गांव निवासी रामतेज (48) को नदी के किनारे टहलते समय मगरमच्छ नदी में घसीट ले गया था और निवाला बना लिया था . दूसरे दिन रामतेज का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. थाना बौण्डी के अंतर्गत नौबस्ता गांव निवासी एक व्यक्ति मवेशी चरा रहा था. मवेशी चराते चराते नदी के किनारे चला तभी उसी दौरान नदी से निकले मगरमच्छ ने उसे धर दबोचा और व्यक्ति को पानी में खींच ले गया.
इसे भी पढ़ें-पानी पीने गए चरवाहे को मगरमच्छ तालाब में खींच ले गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी