बहराइच: रविवार को जनपद के महसी क्षेत्र के खैरीघाट थाना के धनावा निवासी दो बच्चों की घाघरा नदी में डूबकर मौत (Ghaghra river in Bahraich) हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच विधिक कार्रवाई शुरू की. ग्रामीणों ने बताया कि 13 वर्षीय प्रदीप पुत्र रामभरोसे, 12 वर्षीय आशुतोष शर्मा पुत्र दयाशंकर शर्मा गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ घाघरा के किनारे टहलने गये थे. इसी दौरान पैर फिसल जाने से आशुतोष और प्रदीप गहरे पानी में चले गए. मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया और गांव जाकर लोगों को जानकारी दी.
![बहराइच में दो लड़कों की घाघरा नदी में पैर फिसलने के कारण मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-10-2023/19658984_image.jpg)
घंटों तलाश के बाद शव मिले: आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते, दोनों लड़के घाघरा की धारा में बहकर लापता हो गए. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पानी में तलाश शुरू की. घंटों ग्रामीणों ने बच्चों को ढूंढा. काफी देर बाद के बाद बांसगढ़ी के निकट दोनों बच्चों के शव (Two boys died after drowning in Ghaghra river in Bahraich) बरामद हुए. घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, सीओ जेपी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, एसओ संजय कुमार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों (Two boys died in Bahraich) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बहराइच में डूबने से मौत: नदी में डूबने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर लोग सावधानी बरतें, तो इन मामलों को नियंत्रित किया जा सकता है. तालाब, नदियों, घाटों और पोखरों के किनारे पर बच्चों को न जाने दें. खुद भी जाने से परहेज करें. जो लोग तैरना नहीं जानते, उनको नदी में बिल्कुल नहीं जाना चाहिए. अगरा आपके सामने कोई शख्स डूब रहा है, तो उसको बचाने के लिए रस्सी, बांस, साड़ी और धोती की मदद लें. साथ ही पुलिया, पुल. ऊंचे टीलों से छलांग नहीं लगानी चाहिए. बेहद ज़रूरी हो तभी नदी के किनारे पर जायें, लेकि नदी में समय गहराई का विशेष ध्यान रखें. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- Shuats University के निदेशक प्रशासन को पुलिस ने किया गिरफ्तार