बहराइच: भारतीय राजनीति से लेकर, भारतीय संस्कृति और समाज में इन दिनों भीमराव अंबेडकर की काफी चर्चा हो रही है. अभी हाल के दिनों में मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को रखकर और संविधान को साक्षी मानते हुए शादी की थी, जिसकी देशभर में चर्चा हुई. ऐसी ही एक शादी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई है. जहां एक जोड़े ने भगवान गौतम बुद्ध और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को रखकर और संविधान को साक्षी मानते हुए शादी की. गौरतलब है कि इस शादी की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है.
दरअसल, बहराइच के महसी निवासी उमेश कुमार मौर्य ने लखीमपुर खीरी केवलपुरवा निवासी शिवानी मौर्य से इसी तरह की शादी करते हुए मिसाल पेश की. साथ ही उन्होंने रूढ़ियों को दरकिनार कर संविधान को साक्षी मान नए सिरे से अपने जीवन की शुरुआत की.
वहीं, इस बेमिसाल शादी की चारों-तरफ चर्चा हो रही है. इसी कड़ी में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने भी जोड़े का समर्थन किया. जहां उन्होंने बताया कि परिषद का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक शादियां सादगी भरे माहौल में संविधान को साक्षी मानकर हों ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके.
इसे भी पढे़ं- न दहेज, न बारात... यूपी के इस जिले में 17 मिनट में हुई अनोखी शादी