बहराइच: जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से प्रशासन की नींद उड़ गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले क्षेत्रों में कंटेनमेंट, क्लस्टर और बफर जोन बनाए गए हैं. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया है की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की बैरीकेडिंग कराएं. इसके साथ ही सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.
जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने से प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कोरोना को मात देने की मुहिम में जुटा हुआ है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, वहां कंटेनमेंट जोन का दायरा एक किलोमीटर रखा गया है. दो ऐसे भी गांव हैं जो एक किलोमीटर से कम दूरी में हैं. इनके लिए क्लस्टर जोन बनाया गया है. वहीं जिनका दायरा तीन किलोमीटर का है, वहां बफर जोन बनाया गया है. यहां स्वास्थ्य संबंधी समुचित निगरानी सुनिश्चित कराई जाएगी.
कंटेनमेंट जोन में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और सैनिटाइजेशन करने वाली टीम ही रहेगी, अन्य किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बफर जोन में स्वास्थ्य संबंधी समुचित निगरानी सुनिश्चित कराई जाएगी और आवश्यक सामग्री की सप्लाई की जाएगी. कंटेनमेंट जोन में 28 दिनों तक कोई संक्रमण प्राप्त न होने पर हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में परिवर्तित कर दिया जाएगा.