ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव के मामले में 50 पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला..

बहराइच के फखरपुर थानाक्षेत्र में जमीन से अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव के मामले में 50 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई नायब तहसीलदार की तहरीर पर की गई है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव के मामले में 50 पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 8:23 AM IST

बहराइच: बीते सोमवार को नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव के मामले में 50 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई नायब तहसीलदार की तहरीर पर की गई है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला जिले के फखरपुर थानाक्षेत्र के परसुरामपुर गांव का है, जहां जमीन पर अवैद कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया था. इस दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के साथ 6 से अधिक लोग घायल हो गए थे.


गौरतलब है कि मामला फखरपुर थानाक्षेत्र के परसुरामपुर ग्राम पंचायत का है. यहां गुड्डू व रिजवान के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद का मामला चल रहा था. बीते सोमवार को पुलिस प्रशासन के साथ न्यायालय के आदेश पर नायब तहसीलदार विजय कुमार पुलिसकर्मियों के साथ जमीन से अवैध कब्जा हटवाने वहां पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पक्ष के नाराज लोगों ने नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. किसी तरह नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई लेकिन भीषण पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के करीब 6 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए. इसके साथ ही नायब तहसीलदार की गाड़ी भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई.

नायब तहसीलदार विजय कुमार के मुताबिक रिजवान की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था. दिवानी न्यायालय 2009 के आदेश पर कई बार नोटिस भेजी गई. लेकिन कब्जेदारों ने फर्जी मुकदमे की बात कहकर न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया. जिसके बाद वो कब्जा हटवाने वहां पहुंचे थे. तभी एक पक्ष ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षाे ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव, देखें वीडियो..

मामले में एसओ ने बताया कि नायब तहसीलदार की तहरीर पर कस्बा निवासी गुड्डू, मोईद, तौसीब, नाजिर, आमिर, व सलीम समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इससे पहले पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 20 नामजद व 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. एसओ ने बताया कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बहराइच: बीते सोमवार को नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव के मामले में 50 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई नायब तहसीलदार की तहरीर पर की गई है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला जिले के फखरपुर थानाक्षेत्र के परसुरामपुर गांव का है, जहां जमीन पर अवैद कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया था. इस दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के साथ 6 से अधिक लोग घायल हो गए थे.


गौरतलब है कि मामला फखरपुर थानाक्षेत्र के परसुरामपुर ग्राम पंचायत का है. यहां गुड्डू व रिजवान के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद का मामला चल रहा था. बीते सोमवार को पुलिस प्रशासन के साथ न्यायालय के आदेश पर नायब तहसीलदार विजय कुमार पुलिसकर्मियों के साथ जमीन से अवैध कब्जा हटवाने वहां पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पक्ष के नाराज लोगों ने नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. किसी तरह नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई लेकिन भीषण पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के करीब 6 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए. इसके साथ ही नायब तहसीलदार की गाड़ी भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई.

नायब तहसीलदार विजय कुमार के मुताबिक रिजवान की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था. दिवानी न्यायालय 2009 के आदेश पर कई बार नोटिस भेजी गई. लेकिन कब्जेदारों ने फर्जी मुकदमे की बात कहकर न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया. जिसके बाद वो कब्जा हटवाने वहां पहुंचे थे. तभी एक पक्ष ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षाे ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव, देखें वीडियो..

मामले में एसओ ने बताया कि नायब तहसीलदार की तहरीर पर कस्बा निवासी गुड्डू, मोईद, तौसीब, नाजिर, आमिर, व सलीम समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इससे पहले पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 20 नामजद व 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. एसओ ने बताया कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.