बहराइच: विश्व विख्यात पर्यटनस्थली कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में आने वाले पर्यटकों को नौका विहार कराने के लिए न्यूजीलैंड से मंगाई गई बोट एक बार फिर से तैयार है. 15 दिनों पहले ये बोट खराब हो गई थी. शनिवार को बोट की मरम्मत के बाद इसे दोबारा गेरुआ नदी में उतार दिया गया. जिसके बाद पर्यटकों ने फिर से इसमें सवार होकर नौका विहार किया.
प्रभारी डीएफओ यशवंत सिंह ने बताया कि पर्यटकों के लिए न्यूजीलैंड से मंगाई गई बोट में तकनीकी खराबी आ गयी थी. बोट सही करने के लिए इंजीनियरों की टीम लगातार जुटी हुई थी. तकरीबन दो सप्ताह की कड़ी मसक्कत के बाद बोट ठीक किया. वन निगम के व्यवस्थापक डेविड सिंह ने भी नन्यूजीलैंड के वोट के ठीक होने की पुष्टि की है.