ETV Bharat / state

छह किलोमीटर तक बाइक समेत युवक को घसीटता रहा डंपर, मौत - Dumper dragged the young man along with bike in bahraich

यूपी के बहराइच में एक डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक समेत युवक डंपर में फंस गया और लगभग छह किलोमीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

बहराइच में सड़क हादसा.
बहराइच में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:44 PM IST

बहराइच: जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात को एक डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक समेत युवक डंपर में फंस गया और लगभग छह किलोमीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डंपर समेत चालक को पकड़ा.

ससुराल से घर लौट रहा था युवक
रामगांव थाना क्षेत्र के सुभानपुरवा टेपरहा गांव निवासी दिनेश कुमार (32) बुधवार को नानपारा स्थित अपने ससुराल गया था. देर रात बाइक से घर वापस लौटते समय तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक डंपर में फंस गया और तकरीबन छह किलोमीटर तक बाइक समेत घसीटता चला गया.लेकिन चालक ने डंपर को नहीं रोका. डंपर में बाइक समेत युवक को फंसा देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना तत्काल सक्रिय हुई मटेरा पुलिस ने कई बार भाग रहे वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को दौड़ाता रहा.

यह भी पढ़ें-स्टेयरिंग जाम होने से पलटी रोडवेज बस, 15 यात्री घायल

पुलिस ने घेराबंदी कर रोका डंपर
जानकारी मिलते ही रामगांव थानाध्यक्ष ने प्रहलादा पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर अवरोध लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद डंपर को रोककर चालक को पकड़ लिया. तब तक डंपर में फंसे युवक की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष चौथीराम यादव ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है.

बहराइच: जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात को एक डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक समेत युवक डंपर में फंस गया और लगभग छह किलोमीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डंपर समेत चालक को पकड़ा.

ससुराल से घर लौट रहा था युवक
रामगांव थाना क्षेत्र के सुभानपुरवा टेपरहा गांव निवासी दिनेश कुमार (32) बुधवार को नानपारा स्थित अपने ससुराल गया था. देर रात बाइक से घर वापस लौटते समय तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक डंपर में फंस गया और तकरीबन छह किलोमीटर तक बाइक समेत घसीटता चला गया.लेकिन चालक ने डंपर को नहीं रोका. डंपर में बाइक समेत युवक को फंसा देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना तत्काल सक्रिय हुई मटेरा पुलिस ने कई बार भाग रहे वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को दौड़ाता रहा.

यह भी पढ़ें-स्टेयरिंग जाम होने से पलटी रोडवेज बस, 15 यात्री घायल

पुलिस ने घेराबंदी कर रोका डंपर
जानकारी मिलते ही रामगांव थानाध्यक्ष ने प्रहलादा पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर अवरोध लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद डंपर को रोककर चालक को पकड़ लिया. तब तक डंपर में फंसे युवक की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष चौथीराम यादव ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.