बहराइच: जिले के रिसिया बाईपास स्टील प्लांट में क्रेन टूटने से हड़कंप मच गया. अचानक टूटे क्रेन के नीचे पांच मजदूर दब गए, जिनमें से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चार घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन से बाहर निकाला गया है. घायलों को आनन-फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर तीन मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जबकि एक घायल मजदूर का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
घटना को छुपाने के लिए पांच घंटे तक मिल प्रबंधन ने किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी. पुलिस मामले की जांच में कर रही है. जानकारी मिलने के बाद सुबह घटना स्थल मौके पर पहुंची एसपी सुजाता सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उचित कारवाई की निर्देश दिए.
जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर सुदेश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से स्टील फैक्ट्री है. इसमें पारस ब्रांड की टीएमटी सरिया बनाने का काम होता है, जिसमें सैकड़ो मजदूर काम करते है. सरिया मिल में काम करने के दौरान मंगलवार की भोर लगभग चार बजे अचानक क्रेन टूट गई. जिससे काम कर रहे पांच मजदूर दब गए. आनन फानन में सभी को हटाया गया.
पुलिस को सूचना भी नहीं दी गई. सुबह जब सूचना पाकर पुलिस पहुंची. तब घटना की चर्चा क्षेत्र मे फैल चुकी थी. मौके पर कपंनी डायरेक्टर भी नहीं मिले. अकाउंटेंट अंकित बंसल ने बताया कि संजय उरांव की जिला अस्पताल में मौत हो गई है. अनिल पुत्र राजेन्द्र उरांव शीतल बारा चंपारण बिहार, राहुल पुत्र श्याम सुंदर चौरा बाग जिला गाजीपुर, दुर्गेश राय पुत्र रावेंद्र पाल शिवान बिहार, मो हसनैन पुत्र जमील जनपद अमेठी सहित गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए तीन लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-संवासी ने बजाई ऐसी बांसुरी डीएम साहब हो गए मंत्रमुग्ध
मौके पर पहुंची एसपी सुजाता सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बारीकी से जांच होगी, लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी